देश में पहली बार जैव ईंधन से उड़ा विमान
भारत सोमवार को जैव ईंधन से विमान उड़ाकर उन गिने -चुने देशो क्लब में शामिल हो गया, जिनके पास यह क्षमता है। निजी विमान कंपनी स्पाइस जेट का बॉम्बार्डियर केयु 400 विमान ने जैव ईंधन का इस्तेमाल करते हुए देहरादून से दिल्ली तक की उड़ान भरी।
इसे भी पढ़े:-https://bit.ly/2wvU0VRI(सावन में भोलेबाबा को खुश करने के लिए महिलाएं करती हैं ये सोलह श्रृंगार !)
एयरलाइन ने कहा की पहली बार देश में जैव ईंधन से जेट संचालित विमान उड़ान ने सफलतापूर्वक परिचालन पूरा किया। इस उड़ान के लिए इस्तेमाल ईंधन 75 प्रतिसत एविएशन टरबाइन फ्युल(एटीएफ)
और 25 प्रतिशत जैव जेट ईंधन का मिश्रण था।
एयरलाइन में बयान में कहा गया की एटीएफ की तुलना में जैव में जैव जेट ईंधन इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन घटता है, ईंधन दक्षता बढ़ती है और साथ ही लगत भी काम होती है। स्पाइस जेट ने कहा की जट्रोफा से बने ईंधन का विकास सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलिएयम संसथान, देहरादून ने किया है। परीक्षण उड़ान पर करीब 20 लोग सवार थे।
430 लीटर ईंधन
इसे भी पढ़े :-https://bit.ly/2PdxdpA
परीक्षण के लिए बॉम्बार्डियर केयू 400 विमान का इस्तेमाल किया गया। बाएं ईंधन में पारम्परिक ईंधन भरा गया। और दाए ईंधन में 25 % जैव जेट ईंधन और 75 % एटीएफ भरा गया। जैव ईंधन की मात्रा 430 लीटर थी।
निर्भरता घटेगी
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबधक निर्देशक अजय सिंह ने कहा की जैव जेट ईंधन की लगत कम है। इसमें हमारी परम्परागत विमान ईंधन पर प्रत्येक उड़ान में निर्भरता में करीब 50 % कमी लाई जा सकती है।
CLICK HARE https://bit.ly/2MT1VHm
No comments:
Post a Comment