Teacher's day 2018: हर कोई चाहेगा ऐसी बिंदास टीचर, दिल से लेकर दिमाग तक का कर देती हैं इलाज- पढ़े।
शिक्षक दिवस 2018 भारत में हर साल 5 सितम्बर को स्कुल-कॉलेजो में Teacher's Day मनाया जाता है. टीचर्स डे की शुरुआत 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में की गई थी. देखें बॉलीवुड टीचर्स को।
भारत में हर साल 5 सितम्बर को स्कुल-कॉलेजो में Teacher's Day मनाया जाता है. टीचर्स डे की शुरुआत 1962 में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में की गई थी. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक जाने-माने विद्वान,शिक्षक, दार्शनिक और नेता थे. उनका जन्म 5 सितंबर को हुआ था और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्ज किया. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में ही टीचर्स डे का आयोजन होता हैं. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था. डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया।
खास बातें :-
१. 5 सितम्बर को मनाया जाता है टीचर्स डे।
२. स्कूल कॉलेज में होते है कई प्रोग्राम।
३. डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन पर होता है आयोजन।
डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिन पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस का जहाँ-स्कुल कॉलेज में काफी महत्व रहता है। वही बॉलीबुड फिल्मो में भी टीचर्स के कई अंदाज़ देखने को मिले हैं सुष्मिता सेन, रानी मुखर्जी और चित्रांगदा सिंह जैसी टीचर्स तो दर्शको को जेहन में हमेशा ताजा रहती हैं। शिक्षक दिवस के मौके पर हुए यहाँ बॉलीवुड की कल ऐसी ही टीचरो को याद कर रहे है। जिनके पटाने का अंदाज़ तो अलग है
सुष्मिता सेन (SUSMITA SEN )
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन शाहरुख़ खान का स्टार फ़िल्म " मैं हूँ न "(2004 ) में केमिस्ट्री टीचर बानी थी. टीचर के तौर पर सुष्मिता इतना गलैमरस लगी थी की उनकी खूबसूरती पर शाहरुख़ खान समेत सभी दर्शक घायल हो गए थे। ये फ़िल्म करियर का सबसे बेस्ट फ़िल्म साबित हुई। सुष्मिता की साडी तो उस समय फैशन स्टेटमेंट बन गई थी.
चित्रागंदा सिंह (CHITRANGADA SINGH )
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फ़िल्म "देसी बॉयज " में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की एंट्री भूल पाना मुश्किल है. चित्रांगदा ने एक सुपर हॉट मैक्रो इकोनॉमिक्स प्रोफेसर का किरदार निभाया था. फ़िल्म में चित्रांगदा का किरदार इतना गलैमरस था की क्लासरूम में बैठे स्टूडेंट पढाई पर नहीं सिर्फ उन पर फोकस करते थे. ऐसे में अक्षय कुमार भी उनकी अदाओ के दीवाने हो गए.
रानी मुखर्जी (RANI MUKHARJI )
रानी मुखर्जी "हिचकी " में टीचर बनी और स्टूडेंट को सबक सिखाया 2006 में रिलीज़ फ़िल्म "कभी अलविदा न कहना " रानी मुखर्जी ने एक प्राइमरी टीचर का किरदार निभाया। हलांकि फ़िल्म में वे क्लास रूम से कही जयादा शाहरुख़ खान के साथ बिताती दिखी.
करीना कपूर खान (KAREENA KAPOOR KHAN )
टीचर की बात हो और करीना कपूर खान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता करीना कपूर ने कुर्बान(2009 )
में दिल्ली युनिवेर्सिटी युनिवर्सिटी की प्रोफेशर का किरदार निभाया था. ग्लैमरस न होकर उनका यह लुक काफी देसी था, जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था.
विद्या बालन (VIDYA BALAN )
विद्या बालन की फ़िल्म "द डर्टी पिक्चर "(2011 ) को भला कौन भूल सकता है. फ़िल्म में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली " ऊ लाला " गाने में हॉट टीचर के तौर पर दिखती है.
No comments:
Post a Comment