इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक क्रन्तिकारी कदम
चिठियाँ देने वाले डाक बाबू अब चलता फिरता बैंक भी बन गए: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी आईपीपीबी की औपचारिक शुरुआत कर दी इसके साथ ही देश के 650 जगहों पर बैंक शाखाएं और 3250 एक्सेस पॉइंट चालू हो गए है। इन जगहों पर इन नए बैंक की सुविधाएं ली जा सकती है।
देशभर की सभी 650 शाखाओ और एक्सेस पॉइंट पर जुटे लोगो के लिए इस लांच और प्रधानमंत्री के भाषण के लाइव देखने का इंतजाम किया गया था। इन जगहों के जरिये करीब 20 लाख लोगो सीधे कार्यक्रम से जुड़े। तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी का आईपीपीबी अकॉउंट खोला गया और उन्हें कार्यप्रणाली से जुड़ा गया नई तकनिकी वाला क्यूआर कोड भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माध्यम भले ही बदले लेकिन लक्ष्य नहीं बदला है। अब डाकिये के हाथ में स्मार्टफोन और झोले में डिजिटल डिवाइस भी। गांव-गांव चिठियाँ देने वाला डाकिया अब चलता फिरता बैंक भी बन गया हैं। इसे भी पढ़े :-https://bit.ly/2C6j3VB
चिठियाँ देने वाले डाक बाबू अब चलता फिरता बैंक भी बन गए: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी आईपीपीबी की औपचारिक शुरुआत कर दी इसके साथ ही देश के 650 जगहों पर बैंक शाखाएं और 3250 एक्सेस पॉइंट चालू हो गए है। इन जगहों पर इन नए बैंक की सुविधाएं ली जा सकती है।
देशभर की सभी 650 शाखाओ और एक्सेस पॉइंट पर जुटे लोगो के लिए इस लांच और प्रधानमंत्री के भाषण के लाइव देखने का इंतजाम किया गया था। इन जगहों के जरिये करीब 20 लाख लोगो सीधे कार्यक्रम से जुड़े। तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी का आईपीपीबी अकॉउंट खोला गया और उन्हें कार्यप्रणाली से जुड़ा गया नई तकनिकी वाला क्यूआर कोड भी दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माध्यम भले ही बदले लेकिन लक्ष्य नहीं बदला है। अब डाकिये के हाथ में स्मार्टफोन और झोले में डिजिटल डिवाइस भी। गांव-गांव चिठियाँ देने वाला डाकिया अब चलता फिरता बैंक भी बन गया हैं। इसे भी पढ़े :-https://bit.ly/2C6j3VB
तोहफा
> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंच किया पोस्ट पेमेंट बैंक
एनपीए को पिछली सरकार जिम्मेवार, पाई-पाई वसुलेंगें
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लांच के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने विरोधियो को भी खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा की एनपीए केपिछली सरकार जिम्मेवार हैं, पर हम ऐसे कर्ज की पाई-पाई वसूलेंगे।
उन्होंने कहा, पिछली सरकार अर्थवयवस्था को लैंडलाइन पर छोड़कर गई थी जिससे निपटने के लिए लंबीजदोजहद करनी पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा की 4-5 साल पहले बैंक का अधिकांश पैसा कुछ उन्ही गिने चुने लोगो के लिए ही रिजर्व कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा की सरकार ने बैंकिंग व्ययवस्था मजबूत कर ली है और आने वाले दिनों में ऐसे डिफॉलटर्स के खिलाफ जांच एजेंसिया और भी सख्त होंगी। उन्होंने कहा की हमने बैंकिंग व्ययवस्था में बड़ा बदलाव किया है और बैंकिंग क्षेत्र के बढ़ते ख़राब कर्ज में से एक भी कर्ज मौजूदा सरकार ने नहीं दिया है। सरकार के प्रयास का ही नतीजा रहा है की देश की अर्थव्ययवस्था पिछली सरकार की लैंडलाइन से निकलने में कामयाब रही है। मोदी ने कहा, बढ़ते आत्मविश्वास का ही प्रमाण 8.2 फीसदी जीडीपी है,जो सभी अनुमानों को पीछे छोड़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़े :-https://bit.ly/2Pq8T3T(क्यों नहीं होता आपका वजन कम ? जानें)
"धन्यवाद"
इसे भी पढ़े :-https://bit.ly/2Pq8T3T(क्यों नहीं होता आपका वजन कम ? जानें)
"धन्यवाद"
No comments:
Post a Comment