Full-Width Version (true/false)

Breaking

Sunday, August 19, 2018

बिहार में तकनीकी सहायक और लेखपाल की 4192 बंपर भर्तियां जानेंविस्तार से :-

बिहार में तकनीकी सहायक और लेखपाल की 4192 बंपर भर्तियां जानें विस्तार से :-सरकारी नौकरी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, तुरंत कीजिए अप्लाई

पंचायती राज विभाग, बिहार में बंपर भर्तिया निकाली गई है। यहाँ तकनिकी सहायक और लेखपाल के कुल 4192 रिक्त पदों को भरा जायेगा।  इसमें 2096 पदों की तकनिकी सहायक और 2096  पदों का  लेखपाल की नियुक्तियां की जाएगी। ये नियुक्तियां मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत की जाएगी। विभाग ने योग्य उम्मीदवारो से आवेदन मांगे है। ये सभी नियुक्तिया संविदा के आधार पर होंगी।  इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर  दिया है।  इस तरह के अरकछन और आयु सिमा में छूट का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों  को प्राप्त होगा।  अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारछित श्रेणी में आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अगस्त के बादआवेदन  होगी। उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के माधयम से आवेदन कर सकेंगे।

तकनिकी सहायक ,कुल पद 2096 
https://www.adzbazar.com/?ref=kumarraj123

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
वेतन     : 27000 रूपये प्रति माह

> ऑनलाइन आवेदन  आधार पर इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी

लेखपाल -सह आईटी सहायक, कुल पद : 2096

योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संसथान से बीकॉम  की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
वेतन    : 20000 रूपये  प्रतिमाह।

> इस पदों के लिए बीकॉम में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
>उक्त पद के लिए बीकॉम के बाद एमकॉम /सीए कर चुके उम्मीदवारों 20 अंक का बोनस दिया जायेगा
>चयनित उम्मीदवारों को 3 महीनो का  कंप्यूटर दक्षता प्राप्त करनी होगी।

चयन प्रक्रिया :-


योग्य उम्मीदवारो का चयन मेरिट लिस्ट तैयार कर लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर ली जाएगी

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद ) :-


> सभी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष।
> अनारक्षित  वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
> बिहार राज्य के पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग उमीदवारो  के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
> बिहार के मूल निवासी अनुसूचित जाती /अनुसूचित जजनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष।

 आवेदन शुल्क :-  इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।


नोटिफिकेशन यहां देखें :-



> इक्छुक उम्मीदवारों को विभाग की  वेबसाइट ( www.biharprd.bih.nic.in)



No comments:

Post a Comment